November 26, 2024 2:15 pm

सोशल मीडिया :

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फैडरेशन कोण्डागांव ने लम्बित मंहगाई भत्ते एवं एरियर्स हेतु सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फैडरेशन कोण्डागांव ने लम्बित मंहगाई भत्ते एवं एरियर्स हेतु सौंपा ज्ञापन

सच तक 24 न्यूज़ कोंडागांव 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज 23 फरवरी 2024 को भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे कोण्डागांव जिला मुख्यालय में जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अपर कलेक्टर कोण्डागांव को माननीय मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोंडागांव द्वारा अपने चार सुत्रीय मांगों के संदर्भ में दिनांक 23 फरवरी 2024 को प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान 4% महंगाई भत्ता देय तिथि से दिए जाने, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ता की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किए जाने, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त को शीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपते समय मोर्चा के पदाधिकारी में जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल, जिला अध्यक्ष निर्मल शार्दुल, शिवराज सिंह ठाकुर, शीतल कोर्राम, संजय सिंह ठाकुर, श्रीनिवास नायडू, कवलसाय मरकाम, बी.एस. ठाकुर, जितेंद्र सिंह, वेणु गोपाल राव, हृदय राम मंडावी, हरीश जायसवाल, भूपेंद्र पाणिग्राही, विजय यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor