डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में आनन्द मेला एवं साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी विश्रामपुरी ने शिरकत की
विश्रामपुरी— डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल विश्रामपुरी में प्राचार्य पीके पटनायक के मार्गदर्शन मे 14नवंबर को नेहरू जी की जयंती के अवसर पर बाल मेला एवं साइंस एग्जीबिशन का आयोजन रखा गया था। जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन हेतु उनको हमेशा अग्रसर होने के लिए प्रेरित के तहत आज बाल मेला एवं प्रतिभा मंच का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों के प्रतिभा को मंच के माध्यम से लोगों के समक्ष लाने का प्रयास किया गया जिसमें सभी बच्चे पूर्ण रूप से भाग लिए और अपने प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण किए जिसमें नृत्य ,गीत , संगीत एवं कहानी के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया । कार्यक्रम के मुख्य थाना प्रभारी भुवनेश्वर नाग ने छात्र-छात्राओं को साइबरं अपराध एवं बाल अधिकार से संबंधित जागरूकता के बारे में जानकारी दिया ।
कक्षा एलकेजी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर को निखारा, साथ ही साथ बाल मेला का भी आयोजन रखा गया था जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने स्तर पर इंस्टॉल लगाकर एक से बढ़कर एक भोज्य सामग्री विक्रय किया जिसमें पधारे विद्यालय के सभी मेहमान पालकगण बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए और बच्चों का हौसला अफजाई किया साथ ही साथ साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन रखा गया था जिसमें बच्चों के द्वारा मॉडल बनाकर उनके महत्व को लोगों के समक्ष रखा, जितने भी मेहमान आए थे उन्होंने साइंस माडल को परखा जाना और उनके महत्व को आगे भी जारी रखने का संदेश भी देने का प्रयास किया , हिंदी विभाग से छात्रों द्वारा व्याकरण संबंधी जानकारी प्रस्तुत की गई। अतिथियों ने बच्चों की हौसला बढ़ाया और उनके भावी भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी जिसमें डीएवी विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। बच्चों के उत्साह के लिए स्कूल का प्रेयर शिक्षक के द्वारा प्रस्तुत किए गए।¡