November 26, 2024 12:04 pm

सोशल मीडिया :

पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी तीन आरोपियों को विश्रामपुरी पुलिस ने चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार

पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

तीन आरोपियों को विश्रामपुरी पुलिस ने चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार′

आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाईल, नगदी रकम 45,000 रूपये एवं 9 एडमिट कार्ड को किया गया जप्त

गिरफ्तार तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा जेल

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.11.2024 को प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली कोण्डागांव में लिखित आवेदन पेश कर रिपार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.11.2024 दिन गुरूवार को जीवनलाल सोम निवासी हल्दीभाटा जिला धमतरी द्वारा पुलिस विभाग मे भर्ती लगा दुंगा कहकर झांसा देकर मेरे साथ एंव मेरे अन्य साथी के साथ कुल 45,000 रूपये लेकर नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखधड़ी कर ठगी किया है। कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोण्डागांव से जीरो की डायरी नम्बरी हेतु थाना विश्रामपुरी को प्राप्त होने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) कोण्डागावं के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई। इस दौरान जीवनलाल सोम अपने घर पर मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने पास रखे प्रवेश पत्र की छायाप्रति 09 नग एवं 30000 रूपये बरामद किया गया। एवं आरोपी उदय शोरी के कब्जे से 7000 हजार रूपये एवं हेमलाल मरकाम के कब्जे से 5000 रूपये को बरामद किया गया है। जिन्हें आज दिनांक 23.11.24 को विधिवत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुरी निरीक्षक भुनेश्वर नाग,सायबर सेल से उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, संजय वट्टी, सउनि. सुमंत कुमार भगत,सउनि. रमेश निषाद, प्र.आर. राजकुमार बंजारे आर. रविकांत शांडिल्य, मिनेश नाग, सतु मरकाम, बुधराम मण्डावी, अमर सिंह शोरी, म.आर. बबिता शोरी एवं सायबर टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor