शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते पत्नी की कर दी हत्या
सच तक 24
चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी अंतर्गत जगदीश मरकाम पिता लच्छीन मरकाम उम्र 36 वर्ष जाति गोंड निवासी ग्राम खरगांव ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी छोटी बहन पूर्णिमा नेताम की शादी 2015 में सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम मारंगपुरी निवासी गुरु प्रसाद नेताम से हुआ था। शादी के बाद दो बच्चे हुए थे दोनों पति-पत्नी व बच्चे एक साथ रहते थे कि सपरिवार एवं रिश्तेदारों के साथ एक दिन पूर्व गांव मारंगपुरी मड़ाई मेला देखे थे। दिनांक 9 – 2- 2025 को खाना पीना खाकर रात्रि में सो गए कि करीब 12:00 बजे रात्रि में आरोपी गुरु प्रसाद नेताम ने अपनी सो रही पत्नी की हत्या करने की नीयत से धारदार टंगिया से उसके सिर पर प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर प्रथम दृश्ट्या हत्या का अपराध पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार के निर्देशन पर कार्यवाही किया गया। पता तलाश कर आरोपी गुरु प्रसाद नेताम पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने से उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुरी भुवनेश्वर नाग चौकी प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक राम नंदन कोरोटी रामकृष्ण सोम राम नारायण जगत प्रदीप मरकाम एवं सीन आफ क्राइम मोबाइल यूनिट टीम कोंडागांव का विशेष योगदान रहा।
