November 13, 2024 6:09 am

सोशल मीडिया :

एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा रात्रिकाल में ओड़िसा सीमा मार्ग पर किया गया निरीक्षण गम्हरी एवं कोंदकेरा चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 11 अक्टूबर (सच तक 24 न्यूज)

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा एवं अंतर जिला सीमाओं पर सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत जिले में 10 चेक पोस्टों का निर्माण किया गया है। जिसमें 05 केशकाल, 03 कोण्डागांव एवं 02 नारायणपुर विधानसभा मंे लगाये गये है। जिनका सतत रूप से उड़न दस्ता दलों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके लिए जिले में सात उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। जिसमें 03 केशकाल, 03 कोण्डागांव एवं 01 दल नारायणपुर विधानसभा के लिए बनाया गया है।
मंगलवार को केशकाल एवं रिटर्निंग अधिकारी शंकरलाल सिन्हा तथा एसडीओपी भूपत सिंह द्वारा मध्य रात्रि 12 बजे ओड़िसा की अंतर्राज्यीय सीमा पर लगाये गये गम्हरी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया जहां सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त दल द्वारा रात्रि 2 बजे ओड़िसा सीमा पर लगाये गये कोंदकेरा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया गया एवं इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में निर्वाचन को लेकर की गयी व्यवस्थाओं को भी दल द्वारा जांच की गयी।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor