November 14, 2024 10:05 am

सोशल मीडिया :

सादगी ईमानदारी एवं विनम्रता की छाप छोड़ रिटायरमेंट हुए जनपद के क्लर्क बीएल ध्रुव- भावुक हुए सहकर्मी 

सादगी ईमानदारी एवं विनम्रता की छाप छोड़ रिटायरमेंट हुए जनपद के क्लर्क बीएल ध्रुव- भावुक हुए सहकर्मी

 

कोंडागांव # सच तक 24 न्यूज़

 

कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत बडेराजपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के क्लर्क बीएल ध्रुव सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जनपद पंचायत बड़े राजपुर एवं विश्रामपुरी के अन्य संस्थाओं के कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। श्री ध्रुव अगस्त 1992 से अब तक जनपद पंचायत बड़े राजपुर में पदस्थ रहे। उन्होंने 32 वर्षों तक एक ही जगह पर रहकर निर्विवाद रूप से अपनी सेवाएं दी।

इस दरमियान उनके पूरे कार्यकाल में किसी प्रकार की शिकवा शिकायत नहीं हुई न ही विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ नाराजगी या मनमुटाव रहा उनके कार्य शैली को लेकर विभाग ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में भी चर्चा थी वह अपने कार्य कुशलता के लिए जाने जाते थे उन्हें चुनाव से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की पूरी जिम्मेदारी दी जाती रही. इस बीच वे किसी भी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में सक्षम रहे .उन्होंने पूरा कार्य हमेशा ईमानदारी के साथ किया महत्वपूर्ण तथ्य यह कि वे जब से भी विश्रामपुरी में पदस्थ रहे अपने घर से कार्यालय तक साइकिल से ही आना-जाना करते रहे लगभग 28 साल तक उन्होंने कार्यालय तक पहुंचने एवं घर का कार्य साइकिल से ही किया घर वालों के कहने पर वे 3 साल पूर्व एक स्कूटी खरीदे तब भी इस बीच वे ज्यादातर सायकल से ही आना-जाना करते रहे यह उनकी सादगी को दर्शाता है। वे बेहद सरल,विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं। यही कारण है कि उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर जब उन्हें विदाई दी गई तब उनके सहकर्मी भी भावुक हो गया जनपद पंचायत का पूरा स्टाफ श्री ध्रुव को उनके घर तक छोड़ने पहुंचा। आज के दौर में उनकी सादगी,विनम्रता एवं ईमानदारी एक मिशाल है।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor