लुभा के 03 दृष्टिबाधित भाई बहनों ने किया होम वोटिंग द्वारा मतदान
बस्तर लोकसभा हेतु दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
कोण्डागांव, 09 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बस्तर लोकसभा के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों हेतु होम वोटिंग का कार्यक्रम 08 एवं 09 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में चलाया गया। इसके तहत घर-घर पहुंचकर मतदान केन्द्र में मतदान करने में असक्षम लोगों को मतदान का अधिकार उनके घर पर ही उपलब्ध कराया गया। इस होम वोटिंग सुविधा के तहत लुभा के 03 दृष्टिबाधित दिव्यांग भाई बहनों ने भी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। इसके संबंध में पिता श्यामलाल पोयाम ने बताया कि उनके सभी बच्चों में सरिता, रीता एवं नारायण बचपन से ही देखने में असक्षम है जिसके कारण सरिता को छोड़ रीता एवं नारायण ने कभी मतदान नहीं किया था। सरिता भी जब विगत वर्ष मतदान करने गयी तो उसे बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उन्होंने निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग पहल की सरहाना करते हुए कहा कि तीनों बच्चों को लेकर मतदान केन्द्र जाना संभव नहीं हो पाता था। जिससे 18 वर्ष से अधिक आयु होने के उपरांत भी वे मताधिकार से वंचित रह गये थे। अब मतदान दल के अधिकारी घर पहुंचकर बच्चों के मतदान का अधिकार उन्हें दिला रहे है, इससे सभी बड़े खुश है।
*माकड़ी की 102 साल की मंगलदई ने किया मतदान*
होम वोटिंग के तहत माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम माकड़ी की 102 साल की मंगलदई पोयाम ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके परिजनों ने बताया कि वे अधिक आयु के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं। ऐसे में उन्हें मतदान केन्द्र ले जाना मुश्किल होता था। जिससे वे मतदान नहीं कर पाती थी, इस बार मतदान केन्द्र खुद चलकर हमारे घर पहुंचा है, तो सभी बहुत प्रसन्न हैं। ग्राम बनउसरी की 100 साल की लच्छनी कोर्राम ने मतदान करते हुए कहा कि वे अब मतदान केन्द्र नहीं जा पाती थी। इस बार अधिकारी घर आकर खुद मतदान करा रहे है, जिससे वे बहुत खुश हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम खुड़ी की 87 वर्षीय माटेबाई मरकाम, ग्राम उड़ीद गांव के 87 वर्षीय बोटे पाण्डे सहित वृद्ध पंडरू, सहावती नेताम ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
*दिव्यांग गोविंद एवं अरविंद ने भी किया मतदान*
बरकई के 35 वर्षीय अस्थिबाधित दिव्यांग गोविंद राम बघेल सहित मारागांव के दिव्यांग अरविंद सोरी ने भी होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया। उल्लेखनीय है कि जिले में बस्तर लोकसभा हेतु दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 88 लोगों के द्वारा होम वोटिंग हेतु आवेदन किया गया था। जिसमें बस्तर लोकसभा हेतु सभी 88 मतदाताओं की होम वोटिंग 08 एवं 09 अप्रैल को पूर्ण कर ली गयी है।