मोदी जी के सलाह का देश के बेरोजगारों ने उड़ाया मजाक पड़ोसी देश के हजारों युवक पकोड़े बेचकर चला रहे परिवार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर बेरोजगार युवकों से कहा था कि पकौड़ा बेचकर भी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है किंतु देश के विपक्षी पार्टियों ने इसे लपक लिया और प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया. नौजवान युवकों को भी विपक्षियों का मजाक पसंद आया और वे प्रधानमंत्री की सलाह पर अमल करना पसंद नहीं किये देश के बेरोजगार युवकों को एक बार बेरोजगारी भत्ता मिल जाए तो वह खुश रहते हैं। किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर पड़ोसी देश नेपाल के युवकों ने अमल करना शुरू कर दिया वे हजारों की संख्या में भारत पहुंच गए और उन्होंने मोमोस और पकौड़ा बेचना शुरू कर दिया। आज हजारों नेपाली बेरोजगार युवक हिंदुस्तान में पकोड़े बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं और 25 से 50 हजार रुपए तक महीना कमा रहे हैं। इतना ही नहीं वह अपने स्वयं का रोजगार स्थापित करने के पश्चात अपने रिश्तेदार एवं मित्रों को भी ले आए कई लोगों ने बच्चों को हिंदुस्तान के स्कूलों में दाखिला कराना भी शुरू कर दिया। केशकाल में मोमोस एवं पकौड़ा बेच रहे नेपाली युवक महेंद्र बहादुर ने बताया कि नेपाल से बड़ी संख्या में लोग भारत आए हैं तथा मोमोज एवं पकोड़ा बेचकर पैसा कमा रहे हैं तथा इससे हमारा परिवार खुशहाल है हमें रोजगार मिल गया है। इसी तरह कोंडागांव में मोमोज एवं पकौड़ा बेच रहे युवक ने बताया कि वह पहले अकेला मोमोज बेच रहा था लेकिन मांग इतना बढ़ गया कि उन्हें एक और आदमी की जरूरत पड़ी तो वह अपने भाई को ले आया उसके बाद दूसरे मोहल्ले में भी पकौड़ा एवं मोमोज की मांग उठी तो अपने रिश्तेदार को भी ले आया ऐसा ही कुछ बस्तर ब्लॉक में भी देखने को मिला जहां एक नेपाली नवयुवक चौक पर कुछ घंटे मोमोज बेचकर खुश दिखाई दे रहा था उसने बताया कि यहां पकौड़ और मोमोज ही नहीं बल्कि देश के महानगरों में रेस्टोरेंट में भी नेपाल से बेरोजगार युवक पहुंचे हैं जहां वे 25 से 30 हजार रुपए महीना कमा रहे हैं। रेस्टोरेंट में वेतन तो मिलता ही है टिप्स भी मिल जाता है। अब देश के बेरोजगारों को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोच दूरदर्शी होता है।र चला रहे परिवार