November 13, 2024 6:17 am

सोशल मीडिया :

हायर सेकेंडरी स्कूल बांसकोट में हजारों रुपए का कीमती सामान पार हो गया न विभाग को जानकारी है न थाने में रिपोर्ट दर्ज हुआ

हायर सेकेंडरी स्कूल बांसकोट में हजारों रुपए का कीमती सामान पार हो गया न विभाग को जानकारी है न थाने में रिपोर्ट दर्ज हुआ

 

जिले के बड़े राजपुर ब्लॉक के ग्राम बांसकोट में हायर सेकेंडरी स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आया है जहां एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है अगर हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ की माने तो स्कूल एवं कमरे में ताला जस का तस लगा था और हजारों रुपए का सामान पार हो गया । सरकारी सामान की कौन फिक्र करता है यहां भी वैसा ही हुआ। स्कूल स्टाफ ने औपचारिकता के लिए पुलिस चौकी बांसकोट में शिकायत दर्ज कराई है पर एफआईआर नहीं कराया। बता दें कि स्कूल का प्रोजेक्टर एलईडी एवं बैटरी गायब है। उक्त सामान गायब होने के लगभग साल भर बाद भी न तो इसकी सूचना विभाग को दी गई है न ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। स्कूल के मुखिया के बिना यह चोरी संभव नहीं है। यह कोई छोटा-मोटा सामान भी नहीं है कि इसे कोई एक व्यक्ति उठा कर ले जा सके बल्कि भारी भरकम बैटरा जिसका वजन 60- 70 किलो के आसपास होने की संभावना बताई जा रही है साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर एवं अन्य सामान भी गायब है। यह चोरी जिम्मेदार व्यक्ति सांठगांठ के बिना संभव नहीं है।

सच तक 24 के द्वारा जब मामले की पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए ग्रामीणों के द्वारा यहां पदस्थ प्राचार्य से इस संबंध में पूछताछ की गई थी तब उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। यह भी बताया गया कि पूर्व प्रचारक के अड़ियल रवैया के चलते हाई स्कूल के लिए अलग प्राचार्य और हायर सेकेंडरी के लिए अलग प्राचार्य नियुक्त हैं। अपुष्ट खबरों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्राचार्य को अपदस्थ किया गया था बाद में उसने न्यायालय से स्टे ले लिया है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूल में आए दिन विवाद चलता रहता है। मामले की पड़ताल पर निकले सच तक 24 न्यूज़ पर किसने क्या कहा— कलेक्टर कोंडागांव कुणाल दुदावत ने बताया कि यह मामला गंभीर है और वह मामले की जांच कराएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव आदित्य चांडक ने बड़े ही लापरवाही अंदाज में कह दिया कि वह मामले की जांच कराएंगे जब उन्हें इस बात से अवगत कराया गया कि इस घटना के बाद बच्चों को प्रोजेक्टर से शिक्षा नहीं मिल पा रही है बल्कि ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल हो रहा है यह बच्चों के साथ नाइंसाफी है। फिर भी वे मामले पर गंभीर नहीं दिखे। हायर सेकेंडरी स्कूल बांसकोट से 15 किलोमीटर दूर खंड शिक्षा अधिकारी के एस पोया ने कहा कि उन्हें मामले की सूचना नहीं दी गई अन्यथा वे इसे मामले को लेकर एफआईआर अवश्य कराते।

चौकी प्रभारी बांसकोट विनोद नेताम ने बताया कि हाई स्कूल में पदस्थ प्राचार्य एक आवेदन लेकर आए थे उन्हें बिल एवं अन्य दस्तावेज मंगाया गया किंतु उन्होंने आवश्यक औपचारिकता पूरी करने में रुचि नहीं दिखाई जिससे एफआईआर नहीं हो पाया।

हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्राचार्य अमर सिंह नेताम ने कहा की वह थाने में शिकायत पत्र देकर आए थे उन्हें पावती मिला था पर एफआईआर नहीं हो पाया।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor