April 4, 2025 11:23 pm

सोशल मीडिया :

एक सड़क के लिए तीन सड़कों की बलि- परिवर्तित मार्गो की हालत बदत्तर- भारी वाहनों से परिवर्तित मार्गों पर बन गए बड़े-बड़े गड्ढे

एक सड़क के लिए तीन सड़कों की बलि- परिवर्तित मार्गो की हालत बदत्तर

चेकिंग के नाम पर लग रहा जाम

कोंडागांव – (सच तक 24 न्यूज ) इन दिनों केशकाल घाट में आवाजाही 15 दिनों की लिए बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है । 10 नवंबर से 25 नवंबर तक निर्माण कार्य के कारण यह फैसला लिया गया है। केशकाल घाटी का तो सुधार हो जाएगा किंतु परिवर्तित सड़कों की हालत बदत्तर होती जा रही है वहीं दूसरी ओर ट्रक वालों की भी मुसीबत कम नहीं हो रही है भारी माल से लदे ट्रकों को गड्ढे युक्त सड़कों से गुजरना पड़ रहा है। दरअसल, घाट में सड़क निर्माण काम शुरू किया गया है जिससे सभी वाहनों को परिवर्तित मार्गो से जाना होगा भारी वाहनों के दबाव से इन मार्गों की स्थिति भी बदतर होती जा रही है। बोराई से नगरी के बीच सड़क में अनेक गड्ढे पड़ गए हैं कई गड्ढे बेहद खतरनाक दिखाई दे रहे हैं। एक और जहां परिवर्तित मार्ग से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है वहीं दूसरी और सड़क खराब होने से धीमी गति से वाहनों को चलना पड़ रहा है जिससे ट्रक एवं बसों को अलग से ईंधन आदि का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

चेकिंग के नाम पर हो रहे परेशान 

बैरियर में चेकिंग के नाम पर ट्रैकों की लंबी कतारें बोराई एवं घटुला के पास स्थित मंडी एवं फॉरेस्ट नाका में इन वाहनों को चेकिंग के नाम पर घंटो खडे कर बेवजह परेशान किया जाता है। ट्कों की लंबी लाइन से जहां ट्रक वालों के अलावा आने जाने वाले अन्य वाहनों को भी घंटों खड़े रहना पड़ता है एक छोटी सी पर्ची काटने के नाम पर वाहनों का जाम लग रहा है। स्थिति यह हो रही है कि जो हाल केशकाल घाटी में जाम के कारण होता था वही हाल बेरियर में हो रहा है।

घाट में निर्माण कार्य की गति संतोषजनक नहीं

केशकाल घाट की सड़क के निर्माण के एवज में तीन सड़कों की बलि चढ़ रही है जहां केशकाल से बोराई नगरी की सड़क भारी वाहनों के दबाव में खराब हो चुकी है वहीं केशकाल विश्रामपुरी मछली दुधावा से धमतरी की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति बदत्तर हो चुकी है तथा अब यहां कार एवं छोटी वाहनों के लिए चलना मुश्किल हो चुका है वहीं केशकाल से मालगांव विश्रामपुरी बांसकोट होकर कोंडागांव की ओर जाने वाली सड़क में भी अनेक गड्ढे हो चुके हैं अब यदि केशकाल घाट के निर्माण कार्य की अवधि बढ़ाई जाती है तो इन सड़कों की स्थिति और भी खराब हो सकती है जहां छोटी वाहनों के लिए दिक्कत बढ़ सकती है। बता दें कि घाट में सड़क निर्माण पूर्ण होने तक परिवर्तित मार्ग का विकल्प दिया गया है। इस रुट पर चलने वाली वाहनों को जगदलपुर से कोंडागांव, केशकाल, विश्रामपुरी चौक, मचली, गोविंदपुर, दुधावा, कांकेर होते हुए धमतरी और फिर रायपुर जाना होगा। दो पहिया और चार पहिया वाहन रायपुर, धमतरी, कांकेर, केशकाल, बटराली, रांधा, उपरमुखेंड, मुरनार होते हुए जा रहे हैं। वहीं, भारी वाहनों को लिए भी परिवर्तित मार्ग का इंतजाम किया गया है। इसके लिए परिवर्तित मार्ग बोरई, नगरी, दुगली, कुरुद होते हुए रायपुर किया गया है जहां बोराई से नगरी के बीच जानलेवा गड्ढे दिखाई पड़ रहे हैं।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *