April 12, 2025 1:36 pm

सोशल मीडिया :

विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर

विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर

कोंडागांव – – – विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला कोडागांव के निर्देश पर दिनांक 27/11 /2024 को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय बड़े राजपुर जिला कोडा गांव में दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन किया गया ।

बच्चों का प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर बनाया गया। शिविर में कुल पंजीयन 88 हुए जिसमे से 3 लोगों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफेर किया गया।शेष लोगो का प्रमाण पत्र बनाया गया।

इस शिविर में प्राथमिक माध्यमिक हाई हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों का मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच किया गया इस शिविर में दिव्यांग बच्चों का जिला मेडिकल बोर्ड के द्वारा सर्जरी स्पीच थेरेपी फिजियोथैरेपी का चिन्हांकन किया गया तथा कल 3 बच्चों को जिला अस्पताल कोडा गांव में उपचार हेतु रेफर किया गया।

 

इस आकलन शिविर में दिव्यांग बच्चों को सामग्री एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए भी चिन्हांकित किया गया

साथ ही दिव्यांग बच्चों के पालको एवं बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई

इस कार्यक्रम में जिला मेडिकल बोर्ड सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी ठाकुर सिविल सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर आरके चंद्रवंशी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर मयूर चांदेकर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशिकांत फिजियोथैरेपिस्ट किशोर सेठिया नेत्र सहायक अधिकारी किशोर वर्मा ऑडियो मैट्रिक टेक्नीशियन मधु बघेल क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री मरावी जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी कँवल सिंह पोया सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री गजेंद्र कुमार ठाकुर खंड स्त्रोत समन्वयक सोनाराम यादव बीआरपी प्रेम लाल यादव बीआरपी मनोज कुशवाहा बीआरपी समावेशी शिक्षा श्रीमती भुवनेश्वरी उइके लेखपाल धीरेंद्र यादव अटेंडर सरादू राम मरकाम एवं शिक्षक महेंद्र दिवान रामिन जुर्री शत्रुघ्न गंधर्व सुषमा ठाकुर एवं श्री समस्त संकुल समन्वयको की उपस्थिति एवम सहयोग रहा

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *