April 12, 2025 1:35 pm

सोशल मीडिया :

 उल्लास साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीणों को पुस्तक वितरण 

 उल्लास साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीणों को पुस्तक वितरण
विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा माध्यमिक शाला  में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान धुमधाम के साथ मनाया गया। ग्रामीणों को शिक्षक पुरन सिंह यदू द्वारा पुस्तक वितरण किया गया|  देवी सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया|
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है. इसका मकसद, 15 साल या उससे ज़्यादा उम्र के उन लोगों को साक्षर बनाना है, जिन्हें स्कूली शिक्षा नहीं मिल पाई. इस योजना के तहत, इन लोगों को बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, और सतत शिक्षा दी जाती है।
इस योजना के तहत, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 15 साल या उससे ज़्यादा उम्र के निरक्षरों को शामिल किया जाएगा। योजना का मकसद, शिक्षा से वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है, ताकि वे देश के विकास में योगदान दे सकें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी शिक्षक पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम,   दशरु मांडवी, मुकेश नेताम, सियाराम नेताम, रोशनी कोर्राम ,सपना नाग,राधिका नेताम , राजकुमारी मांडवी, सनबती कोर्राम, चंद्रिका पांडे, श्यामबाई नाग  फरसूराम बैध् , हेमेंद्र बैध सहित अन्य ग्रामीण एवं विधार्थी मौजूद रहे|

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *