शक्ति दिवस के अवसर पर हल्बा आदिवासी समाज की शोभा यात्रा
शक्ति दिवस के अवसर पर हल्बा आदिवासी समाज के द्वारा शोभा यात्रा निकाला गया। ग्राम बांसकोट में हल्बा आदिवासी समाज के द्वारा शक्ति दिवस के अवसर पर रैली निकलकर गांव में भ्रमण किया गया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हल्बा समाज के द्वारा शक्ति दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शोभा यात्रा में युवक युवती भी काफी उत्साह के साथ शामिल हुए एवं युवकों ने पटाखा फोड़कर कार्यक्रम में उत्साहवर्धन किया। वहीं वरिष्ठ लोगों ने संस्कृति एवं समाज के उत्थान पर जोर दिया।
इस अवसर पर दीना नाथ पुजारी हल्वा समाज अध्यक्ष
गोविंद नाग हल्वा समाज उपाध्यक्ष शीतल नाग डोमार नाग इंदल सोम रामकुमार बिसेन रोहित सोम वेदव्यास नाग रूपेंद पुजारी उमाशंकर नाग संजू ठाकुर मैनबती नाग विद्या पुजारी लता पुजारी विशेष रूप से उपस्थित थे
