April 4, 2025 11:37 pm

सोशल मीडिया :

कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित

­प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही

कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित­

(सच तक 24 न्यूज)

शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह द्वारा बड़े राजपुर के जनपद सीईओ पर बड़ी कार्यवाही की गई है। संभागायुक्त ने जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गेंदलाल चुरेन्द्र को हितग्राहीमूलक महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को समय-सीमा में पूर्ण किये जाने में लापरवाही बरतने एवं अपने पदीय कर्तव्यों तथा शासकीय कार्यों के निर्वहन में रूचि नहीं लिये जाने के फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत निलंबित किया है। उक्त कृत्य के लिए इनके विरुद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला कोण्डागांव में निर्धारित किया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *